ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 फरवरी। भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उम्दा में साहू सदन के पीछे खेत में आज सुबह 18 से 20 वर्ष के युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव में पाए गए चोट के निशान को देखने से हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। मृतक युवक की शिनाख्त का प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर, एफएसएनएल की टीम एवं पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने बताया कि ग्राम उम्दा साहू सदन के पीछे जयप्रकाश साहू के खेत पर 18 से 20 वर्ष उम्र के युवक का शव मिलने की सूचना नगर निगम भिलाई चरोदा ग्राम उम्दा के वार्ड पार्षद आशीष वर्मा के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। युवक हुलिए से मजदूर लगता है। दुबला-पतला शरीर, लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए है। गले में रस्सी बंधी है और हाथ-पैर में चोट के निशान पाए गए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर ने बताया कि जांच के लिए मौका स्थल पर एफएसएनएल की टीम पहुंच चुकी है एवं डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। शव में मिले निशान के आधार पर मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
वार्ड पार्षद आशीष वर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे के लगभग चरवाहा ने उन्हें जयप्रकाश साहू के खेत पर एक युवक के सोए होने की जानकारी दी थी। उनके द्वारा मौका स्थल में पहुंचकर देखा तो युवक का शव पड़ा था, जिसकी सूचना तुरंत जिला की पुलिस को दी।


