ताजा खबर

केमिकल कंपनी के गोदाम में आग, बाजू कंपनी चपेट में, काबू
10-Feb-2021 12:33 PM
केमिकल कंपनी के गोदाम में आग, बाजू कंपनी चपेट में, काबू

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 10 फरवरी।
हथखोज स्थित टीथिस केमिकल कंपनी के  गोडाउन में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस भीषण आग ने पड़ोस की कंपनी सार्थक मेटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित अग्निशमन सेवा को सूचना मिलते ही घंटों मशक्कत के बाद पानी एवं फोम की बौछार से आग स्थिति को नियंत्रित किया। इस आगजनी की घटना में केमिकल कंपनी एवं सार्थक मेटल कंपनी को कितना नुकसान हुआ है । इसका आंकलन नहीं हो पाया है। आग का कारण भी अज्ञात बताया गया है।
भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय बघेल ने बताया कि हेवी इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज स्थित में टीथिस केमिकल कंपनी के गोडाउन में आज सुबह 4.30 बजे के करीब भीषण आग लग गई । इसकी सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित अग्निशमन सेवा को प्राप्त हुई। तत्काल अग्निशमन दल मौका स्थल पर रवाना हुआ। छ: फेरे लगाकर पानी की बौछार एवं फोम की बौछार के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। 
भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि आग का कारण ज्ञात नहीं हो सका। आग इतनी भयानक थी कि केमिकल कंपनी के गोडाउन से होते हुए पड़ोस की कंपनी सार्थक मेंटल में भी लग गई। जिसने फायरमैन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 
अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र कुमार चंदेल, घनश्याम यादव फायरमैन मुख्तार अली, अवतार सिंह धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार ,कुलेश्वर एस.डी.आर.एफ जवान शारदा नगर सैनिक जवान डालाराम साहू, योगेश्वर साहू, राजू लाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
 

 


अन्य पोस्ट