ताजा खबर
द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की राय भारत की नीतियों को लेकर बँट रही है.
एक सर्वे में पता चला है कि बीजेपी अमेरिका में रह रहे भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रीय पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधे से अधिक लोगों की पसंद हैं.
लेकिन मीडिया पर हमले और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हिंसा और पुलिस बल के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीयों की राय बँटी हुई है. अधिकतर भारतीय इसका विरोध करते हैं.
सर्वे में शामिल लोगों ने अमेरिका से जुड़े मुद्दों पर उदार राय रखी जबकि भारत से जुड़े मुद्दे पर उनकी राय अधिक रूढ़िवादी है.
कार्नेगी सेंटर फॉर एनडाउमेंट ऑफ़ पीस के सर्वे में 1200 वयस्क भारतीयों ने हिस्सा लिया. ये सर्वे जॉन हॉपकिंस, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वीनिया और योरगोव के सहयोग से किया गया है.
इस शोध में अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की राजनीतिक राय जानी गई है. 39 फ़ीसदी भारतीयों को लगता है कि भारत ग़लत दिशा में आगे बढ़ रहा है जबकि 36 फ़ीसदी का मानना है भारत सही रास्ते पर है. शोध में शामिल 67 फ़ीसदी लोगों ने माना है कि अमेरिका ग़लत रास्ते पर है. (इस सवाल के लिए डेटा सितंबर 2020 में लिया गया था).
अमेरिका के बाहर पैदा हुए अधिकतर भारतीय मूल के लोगों का मानना है कि भारत सही रास्ते पर है.
वहीं 65 फ़ीसदी लोगों ने भारत में प्रदर्शनों के दौरान पुलिस बलों के इस्तेमाल का विरोध किया जबकि 69 फ़ीसदी ने मोदी सरकार के आलोचक पत्रकारों पर देशद्रोह के मुक़दमे दर्ज किए जाने को ग़लत माना है. वहीं सर्वे में शामिल 55 फ़ीसदी लोगों ने एनआरसी और 51 फ़ीसदी ने सीएए का समर्थन किया.
इस सर्वे में शामिल दस में से सात हिंदुओं ने मोदी का समर्थन किया जबकि पाँच में से एक मुसलमान ने ही मोदी का समर्थन किया. वहीं भारतीय मूल के ईसाई अमेरिकियों की राय बराबर बँटी हुई है. (bbc.com)


