ताजा खबर

न्यूज़क्लिक पर ईडी का छापा
10-Feb-2021 9:46 AM
न्यूज़क्लिक पर ईडी का छापा

द हिंदू की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रवर्तन निदेशालय ने समाचार वेबसाइट न्यूज़क्लिक के दफ़्तर पर छापेमारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक़ ईडी ने कर्मचारियों के घर पर भी छापेमारी की है.

एजेंसी के शीर्ष अधिकारी के हवाले से अख़बार ने कहा है कि बीते तीन सालों में विदेश से मिले क़रीब 30 करोड़ रुपए के फंड की जांच की जा रही है.

वहीं न्यूज़क्लिक की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, 'सच की जीत होगी. हमारी न्यायव्यवस्था में पूरी आस्था है.' वेबसाइट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देर रात तक छापेमारी जारी थी और इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.

वहीं वेबसाइट के ईडी अधिकारियों के साथ आए वेबसाइट के संपादक प्रांजल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'सुबह से छापेमारी चल रही है. हमें एक नोटिस दिया गया है. अभी हमारे दस्तावेज़ों की जाँच की जा रही है. हम सहयोग कर रहे हैं और आगे भी सहयोग करेगे.'  (bbc.com)


अन्य पोस्ट