ताजा खबर

दिल्ली में मई के बाद से पहला दिन जब कोरोना से कोई मौत नहीं हुई
10-Feb-2021 9:42 AM
दिल्ली में मई के बाद से पहला दिन जब कोरोना से कोई मौत नहीं हुई

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली में 11 मई के बाद से पहला दिन है जब कोविड-19 महामारी से कोई मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 10882 मौतें हुई हैं.

दिल्ली में कोविड से पहली मौत 13 मार्च को हुई थी जबकि एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले 11 नवंबर को सामने आए थे. इस दिन 8593 नए मरीज़ आए थे. दिल्ली में एक दिन में सबसे ज़्यादा 131 मौतें 18 नवंबर को हुईं थीं.  (bbc.com)


अन्य पोस्ट