ताजा खबर
ट्रक ड्राइवरों को बंधक बनाकर 30 लाख के गुटखा की लूट, बिलासपुर से नांदगांव जा रही थी
07-Feb-2021 6:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 फरवरी। बीती रात बेमेतरा थाना क्षेत्र के देवरबीजा में लाखों का राजश्री गुटखा भरी 2 ट्रकों के ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूट लिया गया। दोनों ट्रक बिलासपुर से नांदगांव जा रही थी। दोनों ड्राईवरों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 6 फरवरी की रात को बिलासपुर से राजनांदगांव जा रही राजश्री पान मसाला से लोड ट्रकों देवरबीजा बस स्टैंड से निकला, तभी अज्ञात लोगों ने ड्राइवरों को बंधक बना लिया और उसमें रखे करीब 30 लाख का गुटखा लूट ले गए।
जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी विमल बैस, साजा टीआई हर्ष प्रसाद पांडे, बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंचे। एसपी ने आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया। दोनों ट्रक को देवकर चौकी में खड़े किये हंै और ड्राईवरों से कड़ी पूछताछ कर रहे हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


