ताजा खबर

रेप पीडि़त युवती को शादी का झांसा दे रेप, एसआई पर जुर्म
07-Feb-2021 2:49 PM
रेप पीडि़त युवती को शादी का  झांसा दे रेप, एसआई पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी।
राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाने में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी एसआई ने यहां आजाद चौक थाने में पदस्थ रहते बलात्कार पीडि़त एक युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी सुकमा जिले में पदस्थ है और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

पुलिस के मुताबिक एसआई कृष्णकुमार साहू पिछले साल यहां आजाद चौक थाना में पदस्थ रहा। इस दौरान उसे एक बलात्कार मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन आरोपी एसआई ने घटना की जांच करते हुए पीडि़त युवती को शादी का  झांसा दिया और कबीर नगर क्षेत्र में अपने एक दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार की यह घटना 6 जुलाई से 8 दिसंबर के बीच की है। युवती की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। 

पुलिस का कहना है कि एक युवती पिछले साल बलात्कार की शिकायत लेकर आजाद चौक पुलिस में पहुंची थीं, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से बलात्कार की शिकार हो गई। एक एसआई ने घटना की जांच करते हुए पीडि़त युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ बलात्कार किया। फिलहाल आरोपी एसआई सुकमा जिले में पदस्थ है और उसकी फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी एसआई जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


अन्य पोस्ट