ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। तेज रफ्तार कार बीती देर रात वीआईपी रोड स्थित गौरव गार्डन पास एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के मुुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले चार युवक बीती देर रात वीआईपी रोड के एक क्लब से बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे, तभी उनकी कार गौरव गार्डन पास डिवाइडर से होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार चला रहे युवक सुदर्शन सिंह यादव(25) अमलीडीह ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार में बैठे तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रक्षत, करन अहलूवालिया व शांतनु वंशपाल शामिल हैं। तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है।
पुलिस का कहना शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले ये सभी युवक बीती देर रात किसी की बर्थडे पार्टी मनाकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कार में शराब की बोतल-गिलास की जानकारी नहीं है। यह भी अभी पता नहीं चल पाया है कि ये सभी युवक नशे में थे या नहीं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।


