ताजा खबर

सरकारी तौर पर मनाया जा रहा संसदीय सचिव का जन्मदिन!!
07-Feb-2021 12:43 PM
सरकारी तौर पर मनाया जा रहा  संसदीय सचिव का जन्मदिन!!

पलारी जनपद का आदेश, अफसर-कर्मियों की ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी।
यह एक ऐसा मामला है जिसमें संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन कार्यक्रम को सरकारी तौर पर मनाने का फरमान सुनाया गया। रविवार को संसदीय सचिव के जन्मदिन कार्यक्रम में न सिर्फ अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई, बल्कि कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के लिए जलपान और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

आम तौर पर महान विभूतियों का जन्मदिवस कार्यक्रम ही शासकीय स्तर पर आयोजित होता है, लेकिन यह पहला मौका है जब पहली बार की विधायक शकुंतला साहू का जन्मदिन कार्यक्रम सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय जनपद पंचायत पलारी ने लिया है। रविवार को शकुंतला साहू के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ ने बकायदा लिखित आदेश जारी किया, और इसमें एसडीओ से लेकर चपरासी तक को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। आदेश की प्रतिलिपि बलौदाबाजार-भाटापारा के डिप्टी डायरेक्टर पंचायत को भेजी गई है।

आदेश में यह कहा गया कि संसदीय सचिव और विधायक सुश्री शकुंतला साहू का जन्मदिवस कार्यक्रम रविवार को दोपहर जनपद पंचायत पलारी के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जनपद पदाधिकारीगण, अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सचिव और स्वसहायता समूहों के सदस्यों को आमंत्रित किए गए। कुल मिलाकर 5 सौ लोगों के आने की संभावना जताई गई, और इसके लिए व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी सौंपी गई।

एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरके राठौर, उप अभियंता अनीष कुमार वर्मा और ओंकार शरद को परिसर में टेंट, दरी और बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई। ग्रामीण विस्तार अधिकारी डीएल पटेल और मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी चंचल वर्मा को मंच व्यवस्था, अतिथियों का स्वागत और जलपान व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। उनके साथ आधा दर्जन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
 
कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए सेनेटाइजर व्यवस्था की जिम्मेदारी रजनीकांत बंजारे, मधू वर्मा और अन्य कर्मचारियों को दी गई है। इसके अलावा एक दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी कार्यक्रम में आने वाले लोगों के बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने में लगाया गया है। इस पूरे आयोजन को लेकर काफी हलचल मची हुई है। 


अन्य पोस्ट