ताजा खबर

हीरापुर में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ाई, जांच
06-Feb-2021 3:14 PM
हीरापुर में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ाई, जांच

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी।
राजधानी रायपुर के हीरापुर(कबीर नगर) में आज शराब की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने यहां से ढाई सौ लीटर शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया है, जांच जारी है। 
हीरापुर में अवैध शराब बनाने की खबर पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही थी। पुलिस ने आज यहां दलबल के साथ दबिश देकर जांच की। इस दौरान अवैध शराब पकड़ी गई। यह शराब यहां एक घर में पिछले कुछ समय से बनाई जा रही थी। पुलिस शराब बनाने और उसे खपाने में लगे लोगों से पूछताछ में लगी है। फिलहाल और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 


अन्य पोस्ट