ताजा खबर

सौर ऊर्जा से रौशन होगा माना विमानतल
02-Feb-2021 6:42 PM
सौर ऊर्जा से रौशन होगा माना विमानतल

   सोलर प्लांट स्थापना का भूमिपूजन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 फरवरी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट अब सौर ऊर्जा से रौशन होगा। बताया गया कि एयरपोर्ट में दो मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका आज मंगलवार को भूमिपूजन हुआ। 

नोएडा की कंपनी एडवॉट पॉवर सॉल्यूशन  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (माना) में सोलर प्लांट लगा रही है। केंद्र सरकार प्रदूषण रोकने के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश का यह पहला एयर पोर्ट है जहां सोलर पॉवर प्लांट लगाया जा रहा है। 

सोलर पॉवर प्लांट लगाने वाली कंपनी एडवॉट पॉवर देश की दस बड़ी सोलर पॉवर कंपनियों में है। एयर पोर्ट में सोलर पॉवर प्लांट लगने के बाद हर साल साढ़े 25 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। कंपनी के एक अफसर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि आज भूमि पूजन के साथ-साथ सोलर प्लांट स्थापना का काम शुरू हो गया है। अपै्रल के आखिरी तक विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके बाद विमानतल सौर ऊर्जा से जगमगाएगा।


अन्य पोस्ट