ताजा खबर

डेढ़ लाख के ब्राउन शुगर एवं अफीम के साथ तीन नाबालिग लड़के गिरफ्तार
15-Jan-2026 9:14 PM
डेढ़ लाख के ब्राउन शुगर एवं अफीम के साथ तीन  नाबालिग लड़के गिरफ्तार

रायपुर, 15 जनवरी। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर अमलीडीह एक्सप्रेस वे रोड स्थित मुक्ति धाम के पास

तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया। इनके पास से ब्राउन शुगर एवं अफीम मिला। इसमें से 0.80 ग्राम ब्राउन शुगर, 71 ग्राम अफीम 3 मोबाईल फोन एवं 01 बाइक जुमला कीमत 1,51,100/- रूपए जप्त कर तीनों के विरूद्ध धारा 18(बी), 22(क) नारकोटिक एक्ट दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट