ताजा खबर

ओडिशा के सुंदरगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसा में 12 घायल, इंटरनेट बंद
16-Jan-2026 8:47 AM
ओडिशा के सुंदरगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसा में 12 घायल, इंटरनेट बंद

-सुब्रत कुमार पति

ओडिशा के सुंदरगढ़ में गुरुवार दोपहर को दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के कारण ज़िला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है.

प्रशासन का कहना है कि ये क़दम अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के फैलाव को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है.

शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

गुरुवार दोपहर सुंदरगढ़ टाउन के रीज़ेंट मार्केट इलाके में दो समूहों के बीच विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की.

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया. कुछ दूकान और गाड़ियों को आग लगाने की कोशिश की गई.

इस झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने और पुलिस की मदत करने की अपील की है.

सुंदरगढ़ एसपी अमृतपाल कौर ने बीबीसी को बताया की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 10 प्लाटून पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है. पूरे सहर में पेट्रोलिंग जारी है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट