ताजा खबर
6 किलो गांजे के साथ दो पकड़े गए
रायपुर, 15 जनवरी। गंज पुलिस ने गंजपारा भट्टी क्षेत्र में 238 पौवा शराब व ₹3.40 लाख नकद जब्त, 2 कोचियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की टीम प्रभात टॉकीज के पीछे, गंजपारा भट्टी क्षेत्र के पास चेकिंग के लिए गई थी।
पुलिस का दावा है कि भट्टी के समीप स्थित एक किराये के मकान के पास कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध रूप से सामान छुपाते हुए भागने का प्रयास किया।
गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश साहू (29 ) एवं गोपाल दास मानिकपुरी (37 ) हैं। आरोपियों के कब्जे से 238 पौवा देशी मसाला मदिरा (42.840 बल्क लीटर), 3,40,220/- नगद, 02 मोबाइल फोन एवं 01 एक्टिवा जप्त किया गया है।
गंज पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी अधिनियम, 112(2) दर्ज किया है।
6 किलो गांजा के साथ 2 गिरफ्तार
तेलीबांधा पुलिस ने एक अस्पताल के पास दो गांजा तस्करों को पकड़ा । पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ढ़ुलढुल मरकाम एवं मनीष मरकाम निवासी तेलीबांधा बताया। उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर गांजा मिला। जो कुल 6 किलो कीमत लगभग 3,00,000/- रूपए जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक एक्ट दर्ज किया गया।


