ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 फरवरी। राजधानी रायपुर के उरला क्षेत्र में शादी का झांसा देकर गुढिय़ारी के एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ बलात्कार किया। उरला पुलिस, दोनों युवकों को गिरफ्तार कर घटना की जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक गुढिय़ारी के सोनू शर्मा (32) ने अपने दोस्त वेदप्रकाश तिवारी (25) के साथ मिलकर शहर की एक युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे लंबे समय तक ब्लैकमेल करते रहे। शादी के लिए दबाव बनाने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी जाती रही। इसकी शिकायत पीडि़त युवती ने उरला पुलिस में की।
पुलिस का कहना है कि रेप की शिकायत के बाद पुलिस में आरोपी दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। ये दोनों युवक उरला क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों से पूछताछ करते हुए घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


