ताजा खबर

11 वर्ष के छात्र को 10वीं की परीक्षा की इजाजत
01-Feb-2021 7:34 PM
11 वर्ष के छात्र को 10वीं की परीक्षा की इजाजत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 11 वर्ष 4 माह का छात्र लिवजोत सिंह ने सत्र 2020-21 में 10वीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए आवेदन किया  था जिसे समिति ने इजाजत दे दी है।

वर्तमान में छात्र 5वीं में पढ़ रहा है। छात्र का जिला अस्पताल दुर्ग में आईक्यू टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट में छात्र का आईक्यू 16 वर्ष के उम्र के बराबर है। आईक्यू टेस्ट के आधार पर छात्र 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित होना चाह रहा था। समिति के सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श कर इसे विशेष प्रकरण मानकर छात्र लिवजोत को 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।


अन्य पोस्ट