ताजा खबर

पंडरी सिटी सेंटर मॉल की फिर नीलामी, कीमत 165 करोड़
01-Feb-2021 4:47 PM
पंडरी सिटी सेंटर मॉल की फिर   नीलामी, कीमत 165 करोड़

   20 तक दिए जा सकते हैं ऑफर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 फरवरी।
पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल की एक बार फिर नीलामी की कोशिश चल रही है। मॉल की कीमत 165 करोड़ रखी गई है। दो मार्च को नीलामी होगी।

बताया गया कि नागपुर की कंपनी गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर को मॉल के लिए साढ़े 9 लाख वर्गफीट जमीन लीज पर दी गई थी। कंपनी ने मॉल का निर्माण किया, और जून 2017 में इसका लोकार्पण किया गया। बैंक का कर्ज नहीं पटा पाने के कारण मॉल को सीज कर लिया गया है। कर्ज की रकम निकालने के लिए ऑफर बुलाए गए हैं। 

पहली बार नीलामी की बोली 204 करोड़ रूपए रखी थी, लेकिन उस समय नीलामी नहीं हो पाई। एक बार फिर नीलामी के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं। इस बार 165 करोड़ 40 लाख 20 हजार रूपए निर्धारित की गई है। नीलामी के लिए 20 फरवरी तक ऑफर दिए जा सकेंगे, और दो मार्च को ई-नीलामी होगी। 
इस मॉल को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। 

बताया गया कि आरडीए की जमीन पर बने इस मॉल में प्राधिकरण के कोटे की 39 हजार वर्ग फीट की 11 दुकानें हैं, जो दूसरे और तीसरे फ्लोर पर हैं। कुछ अफसरों ने कुछ साल पहले गुपचुप तरीके से इन दुकानों को बेचने की तैयारी करते हुए टेंडर भी जारी कर दिया था। बाद में यह भी प्रक्रिया रूक गई। 


अन्य पोस्ट