ताजा खबर
नियमित करने की मांग
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। नियमित करने समेत अपनी कई मांगों को लेकर प्रदेश के सैकड़ों अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मी आज सुबह पैदल यात्रा करते हुए सरगुजा से रायपुर पहुंचे। यहां वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ एक बड़ी रैली निकालकर बूढ़ापारा धरना स्थल पर एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका चेतावनी देते हुए कहना है कि मांगों पर जल्द विचार ना करने पर वे सभी सीएम हाउस के लिए मजबूर होंगे।
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र साहू व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि रायपुर समेत प्रदेश के 29 जिले के स्कूलों में 2007-08 एवं 2011 से करीब 43 हजार सफाई कर्मी काम कर रहे हैं। स्कूलों में उनसे साफ-सफाई से लेकर पेयजल, मध्यान्ह भोजन वितरण समेत अन्य काम लिए जा हैं, लेकिन उनकी ड्यूटी 2 घंटे की मानकर उन्हें सिर्फ 2 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री टीएस सिंहदेव ने विपक्ष में रहते हुए सरकार बनने पर उनकी मांगें पूरी करने का वादा किया था।
उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने दो साल बीत गए हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सभी संभाग के सैकड़ों अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मी करीब हफ्तेभर पहले सरगुजा में एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी नारेबाजी के साथ पदयात्रा करते हुए 16 जनवरी को रायपुर के लिए निकल गए। उनकी प्रमुख मांगों में अंशकालीन की जगह पूर्णकालीन कर्मी बनाकर 10 हजार रुपये वेतन देने, वरिष्ठता के आधार पर नियमित करने शामिल हैं। मांगें पूरी ना होने पर वे सभी सीएम हाउस का घेराव कर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।


