ताजा खबर

विस्फोटक निष्क्रिय करते घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद
14-Dec-2020 1:24 PM
विस्फोटक निष्क्रिय करते घायल सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट शहीद

पखवाड़े भर में नक्सल विस्फोट में 2 अफसर शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 14 दिसंबर।
रविवार को नक्सल विस्फोटक को निष्क्रिय करने के दौरान विस्फोट में बुरी तरह घायल हुए सीआरपीएफ के कोबरा बटालियान के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार आज सुबह शहीद हो गए। 

शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार 208वीं बटालियन में तैनात थे और रविवार को सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में अपनी टीम के साथ सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक को जवानों ने ढूंढ निकाला था। इसको निष्क्रिय करने के दौरान विकास इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें वहां मौजूद साथी जवानों ने तुरंत कैंप में लाया और फिर उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए तत्काल उपचार के लिए रायपुर लाया गया था। यहां आज सुबह उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
 
ज्ञात हो कि सुकमा जिले में पिछले एक पखवाड़े के दौरान नक्सल विस्फोट में सीआरपीएफ के दो अधिकारी शहीद हो चुके हैं। शहीद विकास कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक 1 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है।


अन्य पोस्ट