ताजा खबर
अरबपति बिल्डर का बेटा, नशे में बड़ा एक्सीडेंट
14-Dec-2020 10:38 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर के महोबा बाजार ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार मर्सडीज और महिंद्रा TUV में भीषण भिड़ंत....मर्सडीज सवार, बिल्डर सुबोध सिंघानिया का पुत्र हर्षित सिंघानिया और उसकी 2 महिला मित्र समेत एक युवक गंभीर घायल....भिड़ंत के बाद मर्सडीज के अगले दोनो चक्के पुल से नीचे गिरे. पुनिस के मुताबिकक चारों घायल नशे में धुत्त थे। चारों को कोटा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। ....हालात गंभीर....सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला....
उल्लेखनीय है कि हर्षित सिंघानिया कुछ महीनों पहले क़्वींस क्लब ने नशा कांड में भी फंसा था.
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


