ताजा खबर

दोबारा कोरोना होने पर ई-कार्ड से मुफ्त इलाज
13-Dec-2020 2:38 PM
दोबारा कोरोना होने पर  ई-कार्ड से मुफ्त इलाज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर।
घर लौटे कोरोना मरीजों में दोबारा यह बीमारी पाए जाने पर अब उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके लिए जिले में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। 

सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि सरकारी अस्पतालों और कोरोना केयर सेंटरों से लाभान्वित संक्रमितों की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए जिले में नई पहल की जा रही है। इसके तहत कोरोना अस्पताल और कोरोना केयर सेंटरों में जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है या जो इलाज कराकर घर लौट चुके हैं, उनका डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ई-कार्ड बनने से उनका इसी कार्ड से इलाज होगा। दोबारा संक्रमित होने पर तय पैकेज के अनुसार संबंधित का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्व में संक्रमित हुए लोगों से संपर्क कर उनका ई-कार्ड बनाया जा रहा है। जिले में 16 हजार से अधिक लोगों का कोरोना अस्पताल और कोरोना केयर सेंटर में इलाज हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे पूर्व संक्रमितों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है। 
इन जगहों पर बन रहे ई-कार्ड 
डॉ. बघेल ने बताया कि योजना के तहत आधार कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। ये कार्ड राजधानी रायपुर के भनपुरी, मोवा, लाभांडी, काशीराम नगर, चंगोराभाठा, खो-खो पारा, राजातालाब, हीरापुर, गुढिय़ारी, मठपुरैना अस्पताल में बनाए जा रहे हैं। वहीं ये कार्ड आरंग, अभनपुर, तिल्दा, धरसींवा, बिरगांव व नवापारा में यहां के सरकारी अस्पतालों में बन रहे हैं। 


अन्य पोस्ट