ताजा खबर

एम्स में दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले मरीज की मौत
26-Nov-2020 3:17 PM
एम्स में दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले मरीज की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर।
एम्स की दूसरी मंजिल से आज सुबह छलांग लगाने वाले कोरोना मरीज की दोपहर में मौत हो गई। छलांग लगाने के बाद उसके सिर में गहरी चोंट लगी थी और काफी खून बह गया था। उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।  कारण-मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक यह कोरोना मरीज 22 तारीख से यहां एम्स में भर्ती था। जांजगीर के 49 वर्षीय इस मरीज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार आने लगा था। उसकी तबीयत लगभग ठीक हो गई थी। ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य पर आ गया था। उसे आईसीयू से जनरल वार्ड शिफ्ट करने की तैयारी थी। इस दौरान उसने बाथरूम की खिडक़ी की जाली तोडक़र दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसे सिर और रीड की हड्डी में गंभीर चोटें आई थी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी एम्स में एक और कोरोना मरीज छलांग लगाकर अपनी जान दे चुका है। 


अन्य पोस्ट