ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 जनवरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्राइवेट फोटो और वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला से तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 9 जनवरी 2026 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वर्ष 2021 में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान संतोष कुमार यादव से हुई थी। इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पैसे की मांग करने लगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2) और 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार यादव (23 वर्ष), निवासी ग्राम रनई, थाना फरसा बहार, जिला जशपुर को गिरफ्तार किया। वर्तमान में वह सरकंडा थाना क्षेत्र के बसंत विहार के पास रह रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


