ताजा खबर

कथा आयोजन में भीड़ का फायदा उठाकर एएसआई की पत्नी के गले से सोने की चेन चोरी
11-Jan-2026 12:07 PM
कथा आयोजन में भीड़ का फायदा उठाकर एएसआई की पत्नी के गले से सोने की चेन चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 जनवरी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनोचा कॉलोनी में चल रहे धार्मिक कथा आयोजन के दौरान चोरों की सक्रियता सामने आई है। शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल के बाहर भीड़ की आड़ लेकर एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी कर ली गई। पीड़िता सरकंडा थाने में पदस्थ एएसआई प्रदीप यादव की पत्नी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मिनोचा कॉलोनी में इन दिनों जया किशोरी की कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को उसलापुर निवासी महिला मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ कथा सुनने गई थी। कथा समाप्त होने के बाद सभी महिलाएं बाहर निकलीं और गेट के पास लगाए गए निशुल्क चाय स्टॉल पर पहुंचीं। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोर ने महिला के गले से लगभग डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन खींच ली।

महिला को चोरी का अहसास तुरंत हुआ, लेकिन हाथ में चाय का कप होने और भीड़ अधिक होने के कारण वह चोर को पकड़ नहीं सकी। चोरी गई चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, लेकिन अधिकांश फुटेज धुंधले होने के कारण चोर की पहचान नहीं हो सकी। घटना के बाद पुलिस ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी है।


अन्य पोस्ट