ताजा खबर
6 लाख के चांदी के जेवर, गिलट मूर्तियां बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 नवंबर। मंदिरहसौद मेनरोड स्थित गायत्री ज्वेलर्स में माहभर पहले चोरी के दो आरोपी मालदा पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किए गए। उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से करीब 6 लाख के चांदी के जेवर एवं गिलट की मूर्तियां बरामद की है। उनके 3 साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पकड़े गए आरोपियों में प्रभु चौधरी (25), कृष्णा मण्डल (20) दोनों मालदा (पश्चिम बंगाल)शामिल हैं। इनके कब्जे से 6 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात एवं 4 गिलट की मूर्तियां कुल वजनी 10 किलो 300 ग्राम बरामद किया गया है। पुलिस ने आज इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इन सभी आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात दीवार में सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान में चोरी की थी। घटना के दूसरे दिन दशहरा होने के कारण दुकान बंद रही। ऐसे में घटना की जानकारी दुकानदार को तीसरे दिन हुई।
दुकानदार पवन विहार न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी जगदीश सोनी ने घटना के बाद इसकी रिपोर्ट मंदिर हसौद पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इस दौरान किसी बाहरी गिरोह द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया। पुलिस ने मुखबीर लगाकर बाहर से आने वाले मजदूरों की जानकारी जुटाई। इस बीच इन आरोपियों की जानकारी सामने आई।
नवा रायपुर में कंस्ट्रक्शन करते बनाई थी योजना
बताया गया कि चोरी के सभी आरोपी कंस्ट्रक्शन का काम करने नवा रायपुर में आए थे। कंस्ट्रक्शन के दौरान इन सभी ने योजना बनाकर ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके पहले सभी पांचों आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान की कई बार रेकी की थी। ये सभी आरोपी रायपुर में डकैती की तैयारी में थे। वे सभी अपनी पहचान छिपाने ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। घटना में शामिल बाकी तीन आरोपी मूलत: झारखण्ड के साहेबगंज के रहने वाले हैं और वर्तमान में ये तीनों फरार हैं।




