ताजा खबर

महाधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में इलाज, 137 नये केस मिले, चार ने दम तोड़ा
26-Nov-2020 10:11 AM
महाधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव, रायपुर में इलाज, 137 नये केस मिले, चार ने दम तोड़ा

जांच बढ़ने के साथ ही बढ़ रही नये रोगियों की संख्या

बिलासपुर, 26 नवंबर। जिले में टेस्टिंग बढ़ने के साथ कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में 137 नये रोगियों की पहचान हुई जिनमें महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा भी शामिल हैं। इस बीच चार मरीजों ने दम भी तोड़ दिया।

नये मरीजों में 84 शहरी इलाकों के तथा शेष 53 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। मसानगंज में एक परिवार के 11 सदस्य एक साथ संक्रमित पाये गये हैं। मृतकों में मुंगेली जिले का 77 वर्षीय तथा तखतपुर के 71 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। कोरबा जिले से यहां भर्ती किये गये दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। सभी मौतें अपोलो चिकित्सालय में हुईं। तबियत ठीक नहीं लगने पर महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अपना कोविड टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उन्हें इलाज के लिये रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लगातार कोविड टेस्ट बढ़ाये जाने के कारण नये मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में मिले 137 केस 2008 जांच में से है, जबकि सितम्बर अक्टूबर में 1000 से 1200 के आसपास जांच में भी 150 से 200 मरीज मिलते गये।

जिले में अब तक 15 हजार 466 केस मिल चुके हैं जिनमें से 14316 स्वस्थ हो चुके हैं।


अन्य पोस्ट