ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 नवंबर। गौतम नगर खुर्सीपार क्षेत्र में विवाह के 15 वर्ष बाद दूसरे पुरुष के साथ दूसरी शादी करने के लिए चली गई पत्नी के गम में आज सुबह इस युवक ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुर्सीपार पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मृतक गणेश शर्मा निवासी गौतम नगर खुर्सीपार 40 साल का विवाह अनीता के साथ करीब 15 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों का एक पुत्र एवं एक पुत्री है। कल गणेश की पत्नी अनीता घर छोडक़र चली गई थी और शाम को करीब 7 बजे फोन पर पति को बताया कि वह दूसरे व्यक्ति से शादी करने के लिए घर छोडक़र चली गई है। अब दोबारा उसे खोजने की कोशिश मत करना पत्नी के द्वारा इस प्रकार की बातें कहने के बाद गणेश अपना आपा खो दिया था। रात भर घर पर हंगामा करता रहा सुबह 5 बजे के करीब घरवाले जब सो गए तब कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। सुबह 7 बजे के करीब छोटे भाई संतोष ने देखा तो गणेश अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। इस पर खुर्सीपार पुलिस को संतोष ने सूचित किया गया। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।


