ताजा खबर

ईरान के ताजा हालात पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी बोले
12-Jan-2026 6:56 PM
ईरान के ताजा हालात पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी बोले

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि भारत ने ईरान के मौजूदा हालात पर नजर बना रखी है.

बीते दो हफ्ते से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों का दौर जारी है.

विक्रम मिसरी ने कहा, "ईरान के ताजा हालात पर मैं कहना चाहूंगा कि हमारे उनके साथ हमारे बेहद करीबी संबंध रहे हैं. वहाँ के ताज़ा हालात पर हमारी नजर है."

"ईरान में सड़कों पर तनाव देखा जा रहा है. पाबंदियों के बावजूद हमारी एम्बेसी वहां मौजूद भारतीय स्टूडेंट्स के संपर्क में बनी हुई है. वो सब सही हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है."

मिसरी ने कहा कि भारत सरकार ग्रीनलैंड के मुद्दे पर नज़र रख रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट