ताजा खबर

इसरो के इस मिशन लॉन्चिंग के दौरान हुई 'गड़बड़ी', स्पेस एजेंसी ने शुरू की जांच
12-Jan-2026 7:02 PM
इसरो के इस मिशन लॉन्चिंग के दौरान हुई 'गड़बड़ी', स्पेस एजेंसी ने शुरू की जांच

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के आज लॉन्च हुए पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 मिशन के आख़िर में एक 'गड़बड़ी' हो गई. इसरो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

इसरो अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

उन्होंने कहा, "आज हमने पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 मिशन लॉन्च की कोशिश की. पीएसएलवी व्हिकल चार स्टेज़ वाला व्हिकल है, जिसमें दो सॉलिड स्टेज और दो लिक्विड स्टेज हैं. तीसरे स्टेज के आख़िर तक व्हिकल की परफ़ॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक़ थी."

इसरो अध्यक्ष ने बताया कि तीसरे स्टेज के आख़िर में व्हिकल के रोल रेट (एक्सिस के चारों ओर उसकी एंगुलर वेलोसिटी) में कुछ गड़बड़ी देखी गई और उसके फ़्लाइट के रास्ते में बदलाव आया.

वी. नारायणन ने कहा, "इस वजह से, मिशन उम्मीद के मुताबिक़ आगे नहीं बढ़ पाया. हम अब सभी ग्राउंड स्टेशनों से मिले डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट