ताजा खबर
आई-पैक मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिका में सीएम ममता बनर्जी पर पॉलिटिकल कंसल्टेंसी कंपनी आई-पैक के कोलकाता ऑफ़िस और इसके को-फ़ाउंडर प्रतीक जैन के ऑफ़िस में एजेंसी की जांच में दख़ल देने का आरोप लगाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होना बाकी है.
ईडी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के अधिकारियों को आई-पैक के ख़िलाफ़ अपनी जांच में बाधा डालने से रोकने के लिए निर्देश मांगे हैं.
मामला क्या है?
पश्चिम बंगाल में गुरुवार, 8 जनवरी को टीएमसी की राजनीतिक सलाहकार कंपनी आईपैक के ऑफ़िस में ईडी का सर्च ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंच गईं.
सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि ईडी ने उनकी पार्टी की हार्ड डिस्क, दस्तावेज़ और संवेदनशील डेटा को ज़ब्त करने की कोशिश की.
वहीं ईडी ने सीएम ममता बनर्जी पर उसके काम में "बाधा" डालने का आरोप लगाया. (bbc.com/hindi)


