ताजा खबर

प्लेसमेंट कैम्प एवं अप्रेंटिसशिप मेला : 190 का चयन
12-Jan-2026 7:46 PM
प्लेसमेंट कैम्प एवं अप्रेंटिसशिप मेला : 190 का  चयन

रायपुर, 12 जनवरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प एवं अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले में 16 विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों एवं कंपनियों ने सहभागिता करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मेले के दौरान कुल 250 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 190 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। 

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य  नरेन्द्र उपाध्याय ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी ।

आयोजन में संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक  संजय ठाकुर, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी  शिवचरण हिरवानी, प्लेसमेंट एडवाइजर पवन बारले, प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती सुधा ठाकुर सहित समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों का सहयोग  रहा।


अन्य पोस्ट