ताजा खबर
दर्जनभर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 नवंबर। समाज कल्याण बोर्ड के सदस्य कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशांत के खिलाफ अवैध शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज हैं, और उस पर 50 हजार का ईनाम था। उत्तरप्रदेश एसटीएफ प्रशांत सिंह से पूछताछ कर रही है।
दंतेवाड़ा की कांग्रेस नेत्री कल्पना सिंह मूलत: उत्तरप्रदेश के रायबरेली की रहवासी हैं। प्रशांत सिंह रायबरेली का कांग्रेस कार्यकर्ता है, और उसकी पहुंच गांधी परिवार तक बताई जाती है। बताया गया कि प्रशांत की रिश्तेदारी दंतेवाड़ा में भी है, और कुछ साल पहले यहां शिफ्ट भी हो गया था। कल्पना सिंह ने समाजसेवा का काम शुरू कर दिया था, और कांग्रेस के बड़े नेता की सिफारिश पर उसे समाज कल्याण बोर्ड में सदस्य भी बनाया गया।
बताया गया कि प्रशांत सिंह के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एनडीपीसी एक्ट के मुकदमें से फरार था, और वह एक कार्यक्रम में शामिल होने बाराबंकी गया था। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे लंबित मामलों को लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही है।


