ताजा खबर

युवक को वाट्सअप पर बाय-बाय लिख फांसी पर झूल गई किशोरी
19-Nov-2020 5:45 PM
युवक को वाट्सअप पर बाय-बाय लिख फांसी पर झूल गई किशोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 नवंबर।
सरकंडा में एक 17 साल की नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने से पहले उसने एक युवक को वाट्सअप मैसेज भेजा, जिसमें मरने की बात लिखी। सिम्स चिकित्सालय में उपचार के दौरान देर रात उसकी की मौत हो गई।

अशोक विहार, थाना सरकंडा की विभा वर्मा ने जब फांसी लगाई तो घर पर कोई नहीं था। पिता तेलीपारा में अपने काम पर गये थे जबकि मां भी बाहर निकली हुई थी। उसकी दो बहनें भी हैं जो पास के गांव में रहती हैं। फांसी लगाने से पहले उसने डबरीपारा के एक युवक को वाट्सअप मैसेज भेजा जिसमें लिखा था- बहुत दूर जा रही हूं, अब ऊपर मुलाकात होगी। जिन्दगी को बाय..बाय।
 
मैसेज मिलते ही युवक ने अशोक विहार में अपने एक परिचित को फोन किया और किशोरी के घर जाकर देखने कहा। युवक खुद भी अशोक विहार के लिये निकला। वहां पहुंचते तक वह फांसी पर लटक चुकी थी। उसे उतारकर पहले एक निजी अस्पताल फिर सिम्स चिकित्सालय लाया गया। सिम्स में देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस उस युवक से पूछताछ कर रही है जिसे मरने से पहले किशोरी ने मैसेज भेजा था। युवक ने पुलिस को बताया है कि पहले उनका परिवार डबरीपारा में उनके पड़ोस में ही रहता था। कुछ समय पहले वे लोग अशोक विहार में शिफ्ट हुए है। किशोरी ने किस वजह से आत्महत्या की इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।  


अन्य पोस्ट