ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर। राजीव भवन में गुरूवार को आरंग के कुछ लोगों ने पहुंचकर काफी शोर शराबा किया। ये लोग ऋचा बारले हत्याकांड की नए सिरे से जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात पर जोर दे रहे थे। बाद में कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद चले गए।
दीवाली के पहले आरंग के समीप गांव की रहने वाली ऋचा बारले महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक-दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन मृतका के परिजनों का आरोप है कि कई और लोग इस हत्याकांड में शामिल थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरूवार को मृतका के परिजनों समेत 50-60 लोग राजीव भवन पहुंच गए।
उस समय इंदिरा जयंती का कार्यक्रम चल रहा था, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे। बाहर लोगों ने शोर शराबा किया। वहां तैनात अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन वे जिद पर अड़े रहे। बाद में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने परिजनों को बुलाकर उनसे चर्चा की और एसपी को निर्देश दिए। वहां मौजूद कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी इस पूरे मामले पर हस्तक्षेप किया। इसके बाद सभी वहां से चले गए।


