ताजा खबर
नेटफ्लिक्स सुपरहीरो फिल्म We Can Be Heroes से प्रियंका का फर्स्ट लुक
14-Nov-2020 10:00 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म We Can Be Heroes अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। जिसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।रॉबर्ट रॉड्रिक्स के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा YaYa Gosselin, Pedro Pascal अहम रोल निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म में सुपरहीरो और एलियन के बीच की लड़ाई दिखाई जाएगी। इसमें दिखाया जाएगा कि कुछ सुपरहीरोज को एलियन अपनी दुनिया में ले जाएंगे, वहां पर उन्हें कैद कर लिया जाएगा। अब उन सुपरहीरो को बचाने के लिए उनके बच्चे कैसे एकजुट होकर धरती को इन एलियन से बचाएंगे, इसी के इर्द गिर्द कहानी होगी।(bbc)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


