ताजा खबर
मरवाही जीत के अभिनंदन कार्यक्रम में भाजपा पर भी निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 नवंबर। मरवाही में जीत के बाद कांग्रेस के अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को जोगी परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितने वोट कांग्रेस प्रत्याशी को मिले हैं, उतने वोट जोगी परिवार को कभी नहीं मिला था। भाजपा और भाजपा की बी टीम एक साथ चुनाव लड़ी, फिर भी हार गई।
मरवाही विधानसभा सीट में कांग्रेस की शानदार जीत पर राजीव भवन में पार्टी संगठन ने अभिनंदन कार्यक्रम रखा था। जिसमें मुख्यमंत्री श्री बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस मौके पर श्री बघेल ने मरवाही में जीत के लिए पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मरवाही कांग्रेस का परम्परागत गढ़ रहा है। किसी परिवार का गढ़ नहीं था।
उन्होंने कहा कि मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को साढ़े 83 हजार वोट मिले, इतने वोट जोगी परिवार को कभी नहीं मिले थे। भाजपा और भाजपा की बी टीम एक साथ मिलकर चुनाव लड़ी, लेकिन जनता ने नकार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 साल में जोगी परिवार ने मरवाही में किसी को खड़े नहीं होने दिया था। भाजपा ने 15 साल में मरवाही को एक तरह से जोगी परिवार को सौंप दिया था। इस वजह से विकास नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में तकलीफ हुई, और फिर आखिर में डॉ. केके ध्रुव का नाम तय किया गया। सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नए जिले का गठन किया। इसका अच्छा प्रतिसाद मिला है। मरवाही की जनता ने सरकार के कार्यों पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर विधायक रश्मि सिंह, अनिता शर्मा सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।


