ताजा खबर

मरवाही, आठवें राउंड में कांग्रेस 18 हजार मतों से आगे, कार्यकर्ता जश्न में डूबे
10-Nov-2020 12:26 PM
मरवाही, आठवें राउंड में कांग्रेस 18 हजार मतों से आगे, कार्यकर्ता जश्न में डूबे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 10 नवंबर।
मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत नजदीक है। आठवें राउण्ड में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव 18 हजार मतों से आगे हो गये हैं। जीत सुनिश्चित मानकर कांग्रेस नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक शैलेष पांडेय सहित पार्टी के अनेक विधायक व पार्टी पदाधिकारी वहां मौजूद हैं।
उन्हें करीब 31 हजार वोट हासिल हुए हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को 13 हजार वोट मिल चुके हैं। सातवें राउण्ड में भी कांग्रेस की बढ़त बरकरार रही। सातवें राउंड तक गिनती में कांग्रेस  17390 मतों से आगे हो गई थी।  डॉ. के के ध्रुव (कांग्रेस) 30064, डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) 12674 को वोट मिले। डॉ. के. के. ध्रुव  (कांग्रेस) 17390  मतों से आगे थे। 
 

 


अन्य पोस्ट