ताजा खबर

दुनिया में कोरोना 5.08 करोड़ पार
10-Nov-2020 10:05 AM
दुनिया में कोरोना 5.08 करोड़ पार

वाशिंगटन, 10 नवंबर | वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.08 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,262,370 तक पहुंच गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 50,812,345 हो गई, वहीं मौतों के आंकड़े 1,262,372 तक पहुंच गए।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सर्वाधिक कोविड-19 प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 10,051,722 मामले और 238,201 मृत्यु दर्ज की गई हैं।

संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत 8,553,657 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 126,611 है।

सीएसएसई के आंकडों के अनुसार, 10 लाख से अधिक मामले वाले अन्य देश ब्राजील (5,675,032), फ्रांस (1,856,292), रूस (1,781,997), स्पेन (1,381,218), अर्जेंटीना (1,250,499), ब्रिटेन (1,216,747) और कोलंबिया (1,149,068) हैं।

कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 162,628 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (95,027), ब्रिटेन (49,329), इटली (41,750), फ्रांस (41,049), स्पेन (39,345), ईरान (38,749), पेरू (34,879), अर्जेंटीना (33,907), कोलंबिया (32,974) और रूस (30,546) हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट