ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अक्टूबर। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री निवास में अलंकरण समारोह होगा। समारोह से पहले राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किश्त करीब 15 सौ करोड़ रूपए किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार राज्य स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम छोटा कर दिया गया है। सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम न होकर मुख्यमंत्री निवास में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मंत्री, विधायकों के अलावा चुनिंदा अतिथि रहेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पहले राहुल गांधी की वर्चुअल मौजूदगी में राजीव गांधी न्याय योजना की तीसरी किश्त करीब 15 सौ करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा।
राहुल गांधी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद अलंकरण समारोह होगा, जिसमें महापुरुषों के नाम पर कला, साहित्य, खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।


