ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 31 अक्टूबर। पापा न कहने पर मकान मालकिन की बेटी को सिगरेट से दागने व मारपीट करने वाला सिपाही भिलाई से हिरासत में ले लिया गया है। विभाग में अब उसके निलंबन की कार्रवाई चल रही है और बर्खास्तगी का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह सिपाही अविनाश राय इसके पहले उसके घर किराएदार रह चुका है और घटना के दिन वह शराब पीकर उसके घर पहुंचा था। बताया गया कि उसने मकान मालकिन को कुछ पैसा दिया था, जिसकी वसूली के लिए वह उसके घर गया था। इस दौरान वह शराब के नशे में मकान मालकिन की छोटी सी बेटी को जबरदस्ती पापा कहने के लिए दबाव बनाता रहा। बच्ची ने जब उसे पापा नहीं कहा, तो वह गुस्से में आकर उसके हाथ, पैर, पीठ को सिगरेट से दागने लगा। उसने बच्ची व उसकी मां के साथ मारपीट भी की। इसके बाद वह फरार हो गया।

दूसरी तरफ, मकान मालकिन ने घटना की शिकायत बच्ची के साथ बालोद पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, धमकी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान वह भिलाई के एक लॉज में आज सुबह पकड़ा गया। बालोद पुलिस पूछताछ-जांच में लगी है।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामला संज्ञान में लिया
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जयंत से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची को सिगरेट से दागने वाली घटना की जानकारी बाल संरक्षण आयोग तक पहुंची हुई है। साथ ही हमने मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस को पत्र लिख दिया है। इसमें धारा बढ़ाने की भी बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि यह काफी जघन्य अपराध है। पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने के लिए भी पत्र लिखा जा रहा है।


