ताजा खबर

उम्मीदवार का नाम थाने में दागियों में लिखा है !
30-Oct-2020 2:58 PM
उम्मीदवार का नाम थाने में दागियों में लिखा है !

तस्वीर- राजेंद्र राजन


एक एनडीए उम्मीदवार का नाम पुलिस स्टेशन में दागियों की सूची में है। आप बताईये भला ऐसे उम्मीदवार को लोग क्यों वोट दें?

ये जदयू उम्मीदवार हैं, नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो, जो बेगुसराय के मटिहानी से चुनाव लड़ रहे हैं, कई बार चुनाव जीत चुके हैं। यही इनकी योग्यता है। बरौनी पुलिस स्टेशन में इनका नाम दागियों की सूची में दर्ज है। - पुष्य मित्र  


अन्य पोस्ट