ताजा खबर

प्रयास की दो छात्राओं ने जेईई में बाजी मारी
05-Oct-2020 5:24 PM
प्रयास की दो छात्राओं ने जेईई में बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अक्टूबर।
प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर की निकिता सलामे और मानसी आचले जेईई एडवांस क्वालीफाई करने में सफल रहीं। 

कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा गांव से 3 किमी दूर स्थित सुलंगी गांव की मानसी आचले खेतीहर परिवार से हैं। उनके पिता दिनेश आचले ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से पढऩे-लिखने में  थी इस कारण से वह उसे पढ़ाना चाहते थे। नौवीं से उन्होंने प्रयास में दाखिला दिलवाया था। मानसी गांव की पहली लडक़ी है जिसने यह सफलता पाई है। 

मानसी ने बताया कि वह लॉकडाउन में टीचर्स के नोट्स पढक़र जेईई की तैयारी कर रही थी। वह सिविल ब्रांच लेकर इंजीनियरिंग करना चाहेगी। भविष्य में वह प्रशासनिक अधिकारी बन गांव के लिए कुछ करना चाहेगी।

 जेईई एडवांस क्वीलीफाई करने वाली राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी की निकिता सलामे के माता-पिता टीचर हैं। सिविल ब्रांच लेकर इंजीनियरिंग करने की चाह रखने वाली निकिता ने बताया कि उसने जेईई एडवांस की तैयारी ऑनलाइन की। 

 


अन्य पोस्ट