ताजा खबर

श्रीनगर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, तीन गंभीर
05-Oct-2020 4:24 PM
श्रीनगर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ के  दो जवान शहीद, तीन गंभीर

प्रतीकात्‍मक फोटो


श्रीनगर, 5 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ दो जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस समय फायरिंग की जब वे हाईवे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकी पास के क्षेत्र से यहां पहुंचे थे। आतंकियों के तलाश के लिए अभियान छेड़ा गया है और क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है।


अन्य पोस्ट