ताजा खबर

लूट की शिकार कंपनी के सहायक कैशियर से 10 लाख 30 हजार बरामद
04-Oct-2020 10:01 PM
लूट की शिकार कंपनी के सहायक कैशियर से 10 लाख 30 हजार बरामद

सैनिक माइनिंग कैम्प से 31 लाख लूट का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 4 अक्टूबर।
सैनिक माइनिंग कैम्प में दो सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर बंधक बनाकर करीब 31 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने कंपनी के सहायक कैशियर से 10 लाख 30 हजार रूपए बरामद किए है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सतत कार्य कर रही है और देर शाम तक मिले अहम सुरागों के आधार पर मामला कंपनी के ही लोगों द्वारा हेरफेर का उजागर हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंपनी के सहायक कैशियर से 10 लाख 30 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने सहायक कैशियर से इस रकम के दस्तावेज मांगे है। सूत्रों के मुताबिक बरामद रकम के संबंध में  कंपनी सहायक कैशियर  ने अब तक कोई दस्तावेज प्रस्तूत नही किया है।  माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा करेगी।


अन्य पोस्ट