ताजा खबर
हाथरस- ये पीड़िता की भाभी है, जो डीएम की गाड़ी के पीछे भाग रही हैं, सुबह जब डीएम और एसपी मृतका के घर गए तब परिजनों के गुस्से और सवालों से बचकर भाग निकले। शायद इन अधिकारियों को भी पता है कि मुह दिखाने का काम नही किया इन्होंने. मृतका बच्ची की भाभी को सुनिए, आवाज में दर्द है जो शायद अंतिम सांस तक रहने वाला है..
अब सोचने में मजबूर है कि बेटी तो माँ-पिता बचा लेते हैं लेकिन सरकार के पास क्या कमी रह गयी जो बेटियों को नही बचा पाती?
#हाथरस- ये पीड़िता की भाभी है, जो डीएम की गाड़ी के पीछे भाग रही हैं, सुबह जब डीएम और एसपी मृतका के घर गए तब परिजनों के गुस्से और सवालों से बचकर भाग निकले। शायद इन अधिकारियों को भी पता है कि मुह दिखाने का काम नही किया इन्होंने..
— THE NAME IS ANMOL SHARMA (@anmolmeeruthiya) September 30, 2020
Thread 1/2 pic.twitter.com/MtHhdrLJd2
ये वीडियो एक वकील अनमोल शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किये हैं...


