ताजा खबर
चुनाव आचार संहिता प्रभावशील, सवा सौ संवेदनशील मतदान केन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 सितंबर। मरवाही विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इस विधानसभा में सवा सौ संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या एक हजार तक सीमित की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रत्येक मतदान केन्द्र को मतदान दिवस के एक दिन पहले सैनिटाइज कराया जाएगा। सभी मतदान केन्द्र स्थल पर प्रवेश द्वार पर साबुन और पानी की व्यवस्था के अलावा हाथ धोने के लिए तथा पोलिंग बूथ में प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
मतदान केन्द्र में थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है। मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल टेस्टिंग होगी। यदि निर्धारित तापमान से अधिक मिलता है, तो उन्हें अन्य मतदाताओं के मतदान करने के बाद मतदान समाप्ति के एक घंटे पहले करने दिया जाएगा। मतदान करने वाले मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विधानसभा में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 287 है। जबकि इससे पहले विधानसभा चुनाव में 237 थी। 126 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं।
सुश्री कंगाले ने बताया कि 9 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकते हैं। 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जाएंगे। तीन नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतों की गिनती होगी।


