ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली/रायपुर, 29 सितंबर। चुनाव आयोग ने विधानसभा और लोकसभा के उपचुनावों की घोषणा कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ की मरवाही समेत गुजरात, झारखंड और मध्यप्रदेश की कुल 56 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवम्बर को मतदान होगा। इसमें बिहार की वाल्मिकी नगर संसदीय सीट पर ही वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और 10 नवम्बर को मतगणना होगी।
बिहार की वाल्मिकीनगर और मध्यप्रदेश, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नागालैंड और उत्तरप्रदेश की कुल 56 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। इसके लिए अधिसूचना 9 तारीख को जारी होगी। 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मणिपुर को छोडक़र बाकी सभी 54 सीटों में नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी। 19 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 3 नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी।
मणिपुर की दो विधानसभा सीट और बिहार की लोकसभा सीट में नामांकन 13 अक्टूबर से दाखिल किए जा सकेंगे। यहां 7 नवम्बर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवम्बर को होगी। छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पूर्व सीएम अजीत जोगी के दिवंगत होने के कारण खाली हुई है। इसके अलावा गुजरात की अबदासा, लिमडी, मोरबी, धारी, गधाडा (अजा), करजन, डांगस (जजा), कापराडा(जजा), के साथ ही हरियाणा की बरोदरा, झारखंड की धुमका (जजा), बेरमो, कर्नाटका की सिरा, राजराजेश्वरवारियार नगर, मध्यप्रदेश की जुरा, सुमावाली, मुरैना, डिमनी, अम्बह, मेहगांव, गोहाद (अजा), ग्वालियर, ग्वालियर (पूर्व), डबरा (एससी), भंडेर (अजा), कारिरा (अजा), पोहारी, बामोरी, अशोक नगर(अजा), मुंगावाली, सुरखी, मलहारा, अनूपपुर (जजा), सांची(अजा), बिओरा, आगर (अजा), हाटपिपलिया, मनघटा, नेपानगर (जजा), बंडवार, सांवेर (अजा), सुवासरा हैं।
मणिपुर की दो विधानसभा सीट लिंगोन, वांगनिक टेता और नागालैंड की साउथेरन अंगामी(जजा), पुगोरो-किपारी(जजा), ओडिशा की बालासोर, त्रितोल, तेलंगाना की दुबेक, उत्तरप्रदेश की नवगवान सदात, बुलंदशहर, तुंदाला (अजा), बांगेरमाउ, घाटमपुर (अजा), देवरिया, मालहानी सीट है।





