ताजा खबर
(फोटो बिलासपुर पुलिस अनलॉक)
बीते 24 घंटे में तीन की मौत, 140 नये केस
- राजेश अग्रवाल
बिलासपुर, 29 सितम्बर। बीते 24घंटे के दौरान बिलासपुर जिले में 140 नये कोरोना मरीजों का पता चला और इस बीच 3 और लोगों की मौत भी हो गई। लॉकडाउन आज खत्म होते ही बाजार में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिये निकल पड़ी है, जिन्हें अनुशासित रखने के लिये पुलिस भी जगह-जगह तैनात है।
अब तक 5799 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 2070 रह गई है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 8019 केस आ चुके हैं। कल हुई सभी तीन मौतें महिलाओं की हैं जिनकी उम्र 45, 55 और 72 वर्ष है। इनके अलावा दूसरे जिलों के दो मरीजों की मौत निजी अस्पतालों में हुई हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है। लॉकडाउन के कारण संक्रमण के मामलों में कुछ कमी दिखाई दी। बीते 24 घंटे में आये संक्रमण के 140 मामलों में 97 शहर से हैं। इनमें हाईकोर्ट और सिम्स के नर्स और पुलिस जवान शामिल हैं। शहर से संक्रमितों का आंकड़ा पूरे सितम्बर माह में 100 या उससे अधिक ही रहा है।
संविदा कर्मचारियों ने आज सुबह से सिम्स और दूसरे कोविड अस्पतालों में अपनी हाजिरी देनी शुरू की थी। उनके प्रदेशव्यापी हड़ताल समाप्त होने से जांच और उपचार की व्यवस्था में सुधार होने की संभावना है।
जिला प्रशासन द्वारा 22 सितम्बर से लागू लॉकडाउन 28 सितम्बर की रात समाप्त हो गया है। अब सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक दुकानों को तथा रात 10 बजे तक होटल, रेस्टारेन्ट्स को खोलने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर और महापौर रामशरण यादव ने आम नागरिकों और व्यवसायियों को सोशल डिस्टेंस, मास्क और सैनेटाइटर सम्बन्धी बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अनलॉक होने के बावजूद पुलिस की चौक-चौराहों पर तैनाती जारी है। शारीरिक दूरी का पालन सभी सार्वजनिक स्थल और बाजार में हो, मास्क के बगैर घरों से लोग न निकलें इस पर नजर रखी जा रही है। उल्लंघन पर समझाइश के अलावा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।


