ताजा खबर

नक्सल-बैनर की चर्चा, कलेक्टर-कांग्रेस नेता को धमकी, कोई पुष्टि नहीं..
27-Sep-2020 10:43 PM
नक्सल-बैनर की चर्चा, कलेक्टर-कांग्रेस नेता को धमकी, कोई पुष्टि नहीं..

बस्तर में कमल शुक्ला नामक पत्रकार पर कल हुए हमले को लेकर कांकेर पुलिस और प्रशासन पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. इस बीच कांकेर में ऐसे बैनर दिखने की चर्चा है जिनमें माओवादियों ने इस हमले को लेकर कांकेर कलेक्टर और कांग्रेस नेता राजेश तिवारी के नाम धमकी लिखी है. भरोसेमंद सूत्रों से इस अख़बार 'छत्तीसगढ़' को मिली एक तस्वीर में एक ऐसा बैनर दिख रहा है जिस पर पूरी बात पढ़ने में भी नहीं आ रही है. 


अन्य पोस्ट