ताजा खबर

डेढ़ करोड़ के गांजा समेत राजस्थान के दो बंदी
26-Sep-2020 1:31 PM
डेढ़ करोड़ के गांजा समेत राजस्थान के दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 सितंबर।
आज जिला पुलिस ने वाहन में खाली कैरेट के नीचे रखकर ले जा रहे एक करोड़ 62 लाख का गांजा जब्त करते हुए राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से गांजा का परिवहन होने वाला है। कोमाखान थाना प्रभारी ने इस पर पुलिस टीम को अलर्ट किया। चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 02 जीए 5686 को ग्राम टेमरी फॉरेस्ट नाके के पास रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर खाली कैरेट के नीचे 26 बोरियों में भरा 165 पैकेट झिल्ली में लिपटा हुआ गांजा मिला।
 
पुलिस ने वाहन में सवार खालिद भरतपुर, राजस्थान और साकिर हुसैन अलवर, राजस्थान से पूछताछ करने पर उन्होंने गांजा को भवानीपटना, ओडिशा से दिल्ली ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 62 लाख रुपए कीमत का 8 क्विंटल 10 किलो गांजा जब्त कर गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट